फतेह लाइव, रिपोर्टर.
डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन, कदमा की एन.एस.एस. यूनिट – 1 द्वारा झारखण्ड स्थापना दिवस (15 नवम्बर 2025) के उपलक्ष्य में झारखण्ड राज्य की रजत जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई. इस अवसर पर कॉलेज परिसर में विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इन कार्यक्रमों का उद्देश्य राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर, एकता और प्रगति की भावना को सम्मान देना था.
11 नवम्बर को भाषण प्रतियोगिता एवं पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. भाषण प्रतियोगिता में जागृति ने प्रथम स्थान, त्रिशा सरकार ने द्वितीय स्थान तथा नीलू कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में नेहा कुमारी पटेल प्रथम, शौमीनी दास द्वितीय एवं मंजू कुमारी तृतीय स्थान पर रहीं.
12 नवम्बर को आयोजित स्लोगन लेखन प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम, प्रिया पोद्दार द्वितीय तथा निक्की तामसोय तृतीय स्थान पर रहीं. कार्यक्रम की रूपरेखा एन.एस.एस. कार्यक्रम पदाधिकारी पूनम कुमारी द्वारा तैयार की गई. कार्यक्रम को सफल बनाने में सचिव प्रिया धर्मराजन, सह सचिव सुधा दिलीप, प्राचार्या डॉ. जूही समर्पिता, उप प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, सभी शिक्षकगण एवं सहायक कर्मियों की भूमिका सराहनीय रही.
इस अवसर पर झारखण्ड की गौरवशाली संस्कृति, एकता और प्रगति के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए सभी ने “झारखण्ड गौरव – हमारी पहचान” के भाव के साथ कार्यक्रम का समापन किया.

