फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा 22वां प्रांतीय सभा सह लघु अधिवेशन समागम रांची में आयोजित किया गया. इस अधिवेशन में पूरे झारखंड प्रदेश से मारवाड़ी समाज के युवा समाजसेवी शामिल हुए. इस दौरान जमशेदपुर के युवा समाजसेवी अभिषेक अग्रवाल उर्फ गोल्डी को समाजसेवा के क्षेत्र में पूरे प्रांत में झारखंड युवा रत्न सम्मान के लिए चुना गया. अभिषेक को अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र भट्टर एवं रांची के सांसद संजय सेठ, टीवी और फिल्म अभिनेत्री आस्था अभय की गरिमामय उपस्थित में सम्मानित किया गया.
इसे भी पढ़ें : Ranchi : निधि खरे ने उपभोक्ता मामलों के सचिव का पदभार ग्रहण किया
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा झारखंड प्रदेश युवा रत्न के सम्मान से सम्मानित होने पर अभिषेक अग्रवाल उर्फ गोल्डी को जमशेदपुर समेत पूरे कोल्हान के समाज के द्वारा बहुत-बहुत बधाई दी गई है एवं उनके इस उपलब्धि पर पूरे जिला के मारवाड़ी समाज मैं काफी हर्ष है. अभिषेक ने कहा की समाज सेवा मेरे लिए संस्कार है, निस्वार्थ भाव से यथासंभव जरूरतमंदों की मदद और समाज सेवा करना हमारे संस्कारों की पहचान कराता है. समाजसेवा के लिए किसी पद की आवश्यकता नहीं होती. यदि पद लिया हो तो दायित्व का निर्वहन करना ही सच्चे समाजसेवी का धर्म होता है.
इसे भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव : भाजपा महानगर की बैठक में कारोबारी पत्नी की हत्या की निंदा, बाबूलाल मरांडी पहुंचे
उन्होंने कहा की मैं संकल्पित हूं की समाज के किसी भी व्यक्ति को मेरी जहाँ भी आवश्यकता पड़ेगी मैं उनके साथ खड़ा मिलूंगा। उन्होंने मारवाड़ी युवा मंच के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त की. बता दें कि अभिषेक अभिषेक शहर के विभिन्न संस्थाएं जैसे सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन, मारवाड़ी सम्मेलन, श्री टाटानगर गौशाला, जेसीआई, राउंड टेबल, लायंस क्लब, बीएनआई इत्यादि में सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं.