फतेह लाइव, रिपोर्टर।
झारखंड मुक्ति मोर्चा जिला समिति पूर्वी सिंहभूम द्वारा बूथ समिति का गठन की प्रक्रिया एवं सदस्यता अभियान को संचालित करने के लिए प्रखण्ड एवं शहरी निकायों में पर्यवेक्षकों को नियुक्त किया गया है. इनकी देख रेख में सम्पूर्ण प्रक्रिया को चलाया जाएगा। प्रखण्ड एवं शहरी निकायों में स्थित पार्टी संगठन में पर्यवेक्षकों को दिए जा रहे दायित्व एवं कार्यभार को देखते हुए जिला समिति के वरीय पदाधिकारियों को भी प्रखण्ड तथा शहरी निकायों के पर्यवेक्षक के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जो निम्न प्रकार है (1) जमशेदपुर प्रखण्ड के लिए लालटू महतो, डोमन माझी, पार्थो प्रकाश माझी (2) जमशेदपुर नगर समिति क्षेत्र में पीके राय एवं उमानाथ झा (विधानसभा क्षेत्र–48 के लिए सागेन पूर्ति एवं घनश्याम महतो (विधानसभा क्षेत्र —49 में बूथ समिति की गठन की प्रक्रिया एवं सदस्यता अभियान को सभी प्रखण्ड एवं शहरी निकायों में एक साथ चलाने हेतु आगामी 22/ नवंबर को सभी प्रखण्ड एवं शहरी निकायों में स्थित समितियों की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें सभी नियुक्त पर्यवेक्षक अपने अपने निर्धारित प्रखण्ड यह शहरी निकाय के समितियों की बैठक में भाग लेकर प्रखण्ड समितियों में बूथ समितियों गठन एवं सदस्यता अभियान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश एवं प्रशिक्षण देंगे। यह जानकारी जिला कार्यालय सचिव प्रीतम हेम्ब्रम ने दी।