- आदिवासी संस्कृति की झलक के साथ केंद्रीय नेताओं का सम्मान
- नेताओं के स्वागत में दिखी आदिवासी संस्कृति की गरिमा, झामुमो की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुआ फोकस
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के आदिवासी एसोसिएशन हॉल, सीतारामडेरा में झामुमो पूर्वी सिंहभूम संयोजक मंडली की बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय और केंद्रीय प्रवक्ता व पूर्व विधायक कुणाल सारंगी का स्वागत बहादुर किस्कू और गोकुल मार्डी समेत झामुमो कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ और पारंपरिक आदिवासी धोती पहनाकर किया. बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं ने संगठन के आगामी कार्यक्रमों और ज़मीनी मजबूती पर विचार-विमर्श किया. इस आयोजन में पार्टी की एकता और आदिवासी पहचान को प्रमुखता दी गई, जिससे कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बागबेड़ा कॉलोनी की कचरा समस्या पर विधायक संजीव सरदार के हस्तक्षेप से नगर परिषद हरकत में