फतेह लाइव, रिपोर्टर.










झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व नगर संगठन सचिव श्रीजेंद्र दत्ता की संध्या 7:00 बजे हृदय गति रुकने से उनके बिरसानगर आवास पर आस्मिक मृत्यु हो गई. पार्थिव शरीर को टाटा मोटर्स हॉस्पिटल शीत ग्रह में रखा गया है. वे टाटा मोटर्स से वालंटियर रिटायर लेकर सामाजिक और राजनीतिक कार्यों में बढ़-चलकर हिस्सा ले रहे थे.
पूर्व नगर अध्यक्ष अमीर अली अंसारी ने दत्ता की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है एवं पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता को खोने का दुख प्रकट किया.
कल 17 मार्च को सुबह 11:00 बजे दत्ता के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान बिरसानगर से बिल्डिंग ग्रेव्यार्ड ले जाया जाएगा. झामुमो परिवार के सभी सदस्यों को अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए अंसारी द्वारा आग्रह किया गया है.