फतेह लाइव, रिपोर्टर.

झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता डॉक्टर अवतार सिंह संधू के नेतृत्व में इस भीषण ठंड में एमजीएम हॉस्पिटल के बाहर, टाटानगर रेलवे स्टेशन पार्किंग एरिया में, डिमना चौक, मानगो चौक में इस कड़कड़ाती ठंड में ठिठुरते लोगों पर उन्हें कंबल भेंट कर पुण्य कमाने का काम किया गया. कंबल वितरण का यह कार्य रात्रि 10:00 बजे से 2:00 रात तक चला.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : “दुनिया के नक्शे पर वीरों की शौर्य की गाथा है 1971 का युद्ध”: पूर्व सैनिक सेवा परिषद

अवतार सिंह संधू के नेतृत्व में कंबल वितरण के पुनीत कार्य में मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व प्रधान एवं झारखंड सिख कोऑर्डिनेशन कमिटी और सिख समाज आंदोलन समिति के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट सरदार इंदर सिंह इंदर, मानगो गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सरदार त्रिलोक सिंह बाबा, मिश्रा जी, सीजीपीसी के पूर्व प्रधान और झारखंड सिख को ऑर्डिनेशन कमेटी के संरक्षक सरदार गुरमुख सिंह मुखे, सरदार इंद्रपाल सिंह उर्फ सोनू भाटिया, सरदार गुरदेव सिंह, झारखंड सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सीनियर एडवाइजर और सिख समाज आंदोलन समिति के अध्यक्ष सरदार अवतार सिंह भाटिया ने भी इस पुनीत कार्य में सहयोग किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म- काले, कंबल वितरण सेवा का दूसरा दिन, देखें – Video

भाटिया ने कहा कि इससे ज्यादा पुण्य कार्य दूसरा कोई नहीं हो सकता, जिसमें खुले आसमान के नीचे सोई हुई गर्भवती महिलाओं को भी कंबल वितरण किए गए और उन्होंने पूरी टीम को आशीर्वाद दिया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version