फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में छठ महापर्व की धूम देखने लायक थी. हर ओर आस्था का सलाब नजर आ रहा था. बागबेड़ा सुभाष चौक और साईं मंदिर के पास हाई स्कूल के सामने झामुमो नेता रंजीत साव का सेवा शिविर लगा हुआ था.
इन दोनों शिविर में पूड़ी सब्जी का वितरण रंजीत साव के समर्थकों द्वारा किया गया. यहाँ खुद झामुमो के दिग्गज नेता रंजीत साव श्रद्धालुओं को बुला बुला कर सेवा भावना में लीन दिखे. उनके साथ नरेश, राजेश, अंगद आदि कार्यकर्त्ता सक्रिय रहे. रात भर उनकी सेवा भावना देखने लायक थी, जो सुबह वेला तक यह महान पर्व की आस्था का प्रतीक साबित हो रही थी.
