जमशेदपुर।
जमशेदपुर में एक से बढ़ कर कालाकार हैं, जिनका पूर्व में भी कई गीत यूट्यूब लर धूम मचा चुका है. इन्हीं कलाकारों के बीच बिजेंद्र कुमार भी शुमार हैं. जिन्होंने सावन में भोले बाबा के लिए नया अंदाज में गीत प्रस्तुत किया है. यह गाना है “चल साली देवघर घुमादी बुलेट पे”. इस भजन को सुन कर लोग झूमने पर मजबूर हो रहे हैं. इस गीत को आदित्य नारायण एवम अप्पी प्रार्थी ने मधुर आवाज से सजाया है.
इस गीत को परामर्श कर्ता पत्रकार गीतकार बिजेंद्र कुमार ने लिखा है. इसमें म्यूजिक श्रवण गुप्ता, मिक्सिंग कुमुद स्टूडियो कैमरा एवम मिक्सिंग अशोक कालिंदी ने किया है. इसकी वीडियो जमशेदपुर के भिन्न-भिन्न क्षेत्रों में की गई है. इसमें मुख्य भूमिका बिजेंद्र कुमार, प्रांजलि साहू, प्रदीप सिंह, शशि भूषण मिश्रा, दुलाल चंद पति, अनिल गिरी, राजेश पांडेय, जीतू सिंह, देव कुमार पाठक ने निभाया है. इस गीत को यशी फ़िल्म के बैनर तले यूट्यूब पर जारी किया गया है. लोग इस गीत की सराहना कर रहे हैं और भोले बाबा के रंग में झूम रहे हैं.