फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में एक से बढ़ कर कलाकार है, जिनका पूर्व में भी कई गीत यूट्यूब पर धूम मचा चुका है। इस वर्ष दुर्गापूजा के अवसर पर शहर के पत्रकार, गीतकार बिजेंद्र कुमार द्वारा रचित “चमकता मंदिरिया” तीखा म्यूजिक जेएसआर यूट्यूब पर लांच किया गया है।
अब यह गीत नवरात्रा में धूम मचा रहा है। इसे पसंद करने के साथ-साथ खूब लोग लाइक्स और सब्सक्राइब भी कर रहे हैं। इस गीत को बिकेश सहाय एवं सविता यादव ने मधुर आवाज से सजाया है। इसके म्यूजिक आर्या शर्मा, कैमरा एवम मिक्सिंग धनंजय ने किया है। भूमिका में बिजेन्द्र कुमार, योगेश पांडेय, अंकिता सिंह व अन्य लोग उपस्थित रहे। लोग इस गीत की सराहना कर रहे हैं।