फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में वर्ल्ड फोटोग्राफी डे के अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से करीम सिटी कॉलेज सभागार में आयोजित फोटोग्राफी प्रतियोगिता में वरिष्ठ पत्रकार परविन्दर भाटिया ने द्वितीय स्थान हासिल किया.
यह प्रतियोगिता करीम सिटी कॉलेज के मास कम्युनिकेशन विभाग के सहयोग से आयोजित की गई थी. परविन्दर भाटिया को यह पुरस्कार मोन्यूमेंट श्रेणी\ में उनकी खींची गई तस्वीर के लिए मिला. उन्होंने सेंटर फॉर एक्सीलेंस की तस्वीर प्रस्तुत की थी, जिसे निर्णायकों ने द्वितीय स्थान के लिए चुना.
इस अवसर पर प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के अध्यक्ष संजीव भारद्वाज ने विजेताओं को सम्मानित किया. समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकार, छात्र-छात्राएँ और फोटोग्राफी प्रेमी उपस्थित थे.