जमशेदपुर।
चमकता आईना के पत्रकार लक्ष्मण प्रसाद के पिता वैद्यनाथ प्रसाद विगत कई दिनों से टाटा मोटर्स अस्पताल में इलाजरत थे. आज मंगलवार की रात्रि 9.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली और परिवार को विछोड़ा दे गए. कल बुधवार को स्वर्णरेखा घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया जायेगा. इससे पहले उनके आवास गोविंदपुर स्थित शेसनगर से बुधवार 11 बजे शवयात्रा स्वर्णरेखा बर्निंग घाट के लिए निकाली जाएगी. उनके निधन से पत्रकार समाज में शोक व्याप्त है.