सर्वसम्मति से प्रधान चुनकर संगत ने मिशाल कायम की है : भगवान सिंह

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के जुगसलाई गौरी शंकर रोड प्रबंधक कमेटी के सर्वसम्मति से चुने गए प्रधान सुरेंद्र सिंह अपनी पूरी टीम के साथ सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी कार्यालय पहुंचे. जहां पर सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह ने नए प्रधान सुरेंद्र सिंह एवं ऑडिटर सरबजीत सिंह बाऊ को शॉल एवं सरोपा भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही पूर्व प्रधान अमरजीत सिंह गांधी, बलदेव सिंह कलसी, हरजीत सिंह लाडी, हरदीप सिंह छनिया, कुलवंत सिंह, पलविंदर सिंह सैनी, सुखवंत सिंह, परमजीत सिंह पम्मे, गुरजिंदर सिंह पिंटू, जुगनू सिंह, जितेंद्र सिंह शालू, गुरदयाल सिंह को भी सम्मानित किया गया.

इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह ने अपने संबोधन में नए प्रधान सुरेंद्र सिंह एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि जिस तरह पूर्व कमेटी द्वारा सहयोग किया जाता रहा है. इसी प्रकार समय-समय पर सेंट्रल गुरुद्वारा कमेटी को सहयोग करते रहेंगे.

चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार सभी लोगों ने सर्वसमिति से सुरेंद्र सिंह को नया प्रधान एवं सरबजीत सिंह को ऑडिटर चुना है. यह बहुत ही अच्छी बात हुई है. उन्होंने आने वाले समय में सभी लोगों के साथ मिलकर गुरु घर की सेवा करने का अनुरोध किया.

नए प्रधान सुरेंद्र सिंह ने सभी लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सीजीपीसी के द्वारा बहुत कम समय में बहुत अच्छे कार्य किए हैं. जिसमें श्री गुरु रामदास भलाई केंद्र ओपीडी में रोजाना डॉक्टर को बैठाया जा रहा है और निशुल्क दवा भी दी जा रही है. साथ ही सिख विजडम कोचिंग सेंटर खोलकर आठवीं से लेकर 12वीं तक के बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जा रहा है. जैसे उल्लेखनीय कार्य किए हैं. उन्होंने भविष्य में सेंट्रल कमेटी को हर प्रकार का सहयोग देने की घोषणा की.

इस मौके पर प्रधान भगवान सिंह, चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह के अलावा उपाध्यक्ष चंचल सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, गुरुचरण सिंह बिल्ला, सलाहकार हरविंदर सिंह मंटू, सुखविंदर सिंह राजू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, सरबजीत ग्रेवाल, अमृतपाल सिंह, विक्की सिंह आदि कई लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version