• रमजान के आखिरी दिनों में बढ़ी परेशानी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर के जुगसलाई नगर परिषद में इस बार ईद उल फित्र के मौके पर सफाई व्यवस्था की पूरी तरह से अनदेखी की गई है. मुस्लिम इलाकों में सफाई की स्थिति बेहद खराब है, जिससे रमजान के आखिरी दिनों में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर ठेकेदार द्वारा गिराए गए गिट्टी, बालू और अन्य निर्माण सामग्री बिखरी पड़ी है, जिससे रास्ते पर चलना मुश्किल हो गया है. गाड़ियां फिसलकर गिर रही हैं, लेकिन नगर परिषद के अधिकारियों का इस पर कोई ध्यान नहीं है.

इसे भी पढ़ें Giridih : चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की प्रभात फेरी में गूंजे जयकारे

एक सड़क तो पूरी तरह से बालू और कचरे से ढकी पड़ी है, जिससे पैदल यात्रियों और वाहनों के लिए खतरा पैदा हो गया है. नागरिकों ने नगर परिषद से नाराजगी जताते हुए कहा कि ईद के मौके पर इस तरह की स्थिति शर्मनाक है. उन्होंने अधिकारियों से तुरंत सफाई अभियान चलाने और सड़कों की मरम्मत करने की मांग की है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version