फतेह लाइव, रिपोर्टर।
सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व में जुगसलाई नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जुगसलाई एवं स्टेशन रोड की गंभीर समस्या को लेकर एक मांग पत्र सोमवार को दिया गया. इसमें मुख्य रूप से बताया गया कि संकटा पेट्रोल पंप के समीप से लेकर ओवर ब्रिज होते हुए स्टार टाकिज तक सड़क की स्थिति काफी जर्जर है. आए दिन दुर्घटना घटती रहती है. बड़े-बड़े वाहनों का आवागमन होते रहता है, जिसके चलते बहुत से लोगों की दुर्घटना में मौत भी हो चुकी है.
वहीं, जुगसलाई पिगमेंट गेट के समीप अंडर ब्रिज की स्थिति काफी दयनीय है. थोड़ी बरसात होने पर उक्त स्थान जलमग्न हो जाता है, जो एक मुख्य सड़क माना जाता है. लगभग प्रतिदिन दो लाख लोग आना जाना इस सड़क के माध्यम से करता है. संस्था ने अविलंब दोनों सड़क का सुधार करने की मांग की है. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मिलन मजूमदार, सोमनाथ मंडल, नंदन स्वर्णकार, मौजीब आदि लोग उपस्थित थे.