जब सड़क खोदा तो बनाना भी होगा : पवन
जमशेदपुर।
भारतीय जनता पार्टी द्वारा भालूबासा शीतला मंदिर रोड़ के नवनिर्माण हेतु जुस्को के वरीय अधिकारियों से संपर्क कर जल्द सड़क को दुरूस्त करने की मांग की गई है. भाजपा के वरीय नेता पवन अग्रवाल तथा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने जनता को हो रही परेशानी को सम्बन्धित अधिकारी के संज्ञान में लाते हुए जल्द समाधान का आग्रह किया है. पवन अग्रवाल के अनुसार लगभग एक महीने पहले सीवरेज लाइन निर्माण के लिए पूरे सड़क को खोद कर नया लाइन बिछाया गया, परन्तु लाइन का कार्य पूर्ण हो जाने के उपरांत सड़क को ठीक नहीं किया गया. जगह-जगह बड़े बड़े गड्ढे और पूरी सड़क कच्ची होने के कारण लोगों को काफी परेशानी होने लगी थी. आज पवन ने जुस्को के नवल किशोर प्रोजेक्ट हेड से संपर्क कर जनता को समस्या का समाधान करने का आग्रह किया. पवन ने प्रथमिकता के आधार पर सड़क निर्माण करने की मांग करते हुए कहा कि यह सड़क भुइयांडीह, पटेल नगर, लकड़ी टाल की आने जाने का मार्ग है.
इस कारण काफी संख्या में लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं. पवन ने जुस्को के रवैये पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जब पाइप लाइन का कार्य पूर्ण हो चुका है तो तत्काल सड़क का निर्माण करना चाहये था. आखिर इतने लोगों का दुर्घटना में घायल होने का इतंजार क्यों किया जा रहा है. मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा के अनुसार जल्द ही भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल जुस्को के वरीय अधिकारियों से मिलकर साफ सफाई, लीज एरिया में पानी की समस्या तथा सीतारामडेरा में लगातार बिजली कटौती की समस्या से अवगत करा समाधान की मांग करेगी. पवन के अनुसार सोमवार से सड़क मरम्मत का कार्य शरू करने का आस्वासन मिला है.