फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत भाटिया बस्ती गंगा पथ मरीन ड्राइव घोड़ा चौक के पीछे स्थित जमीन पर अतिक्रमण कर रातों रात घर का निर्माण कर लिया गया। सूत्रों से पता चला है कि उक्त जमीन 2 लाख रुपए में बेची गई है। जिसके तहत शुक्रवार उक्त जमीन पर अपना दावा करते हुए कदमा उलियान बस्ती निवासी अशोक सिंह ने मामले की लिखित शिकायत जिले के एसएसपी पीयूष पांडेय से की है।

वहीं अपनी लिखित शिकायत में उन्होंने कहा कि उनकी जमीन जिसका खाता संख्या 37 और प्लॉट संख्या 2376 व 2377 समेत अन्य पर झामुमो नेता गणेश महाली, कंचन महतो, विक्की महतो और फुलवा द्वारा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर अवैध निर्माण कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कंचन महतो अपने सरगना के साथ मिलकर उक्त जमीन लोगों को बेच रही है और जिसका विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।

अंत में उन्होंने एसएसपी से मामले में कार्रवाई की मांग भी की है। जबकि दूसरी तरफ शुक्रवार की दोपहर सूचना पाकर मौके पर पहुंची अंचल कार्यालय की टीम ने उक्त जमीन को सरकारी बताते हुए निमार्णाधीन घर को तोड़ दिया। मगर टीम के जाते ही अतिक्रमणकारियों द्वारा पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। मामले की शिकायत जिले के उपायुक्त के अलावा कदमा थाने से भी की गई है।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version