- करनदीप सिंह ने डीसी को सौंपा ज्ञापन, शिक्षा विभाग से जल्द कार्रवाई की मांग की
फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय कालीमाटी और नव प्राथमिक विद्यालय महानंद बस्ती में जुस्को के पानी कनेक्शन की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय निवासी करनदीप सिंह ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में उन्होंने बताया कि इन दोनों विद्यालयों में शुद्ध पेयजल की अत्यधिक आवश्यकता है, लेकिन यहां पानी की कोई सुविधा नहीं है. आसपास के घरों में जुस्को का कनेक्शन उपलब्ध है, लेकिन विद्यालयों के विद्यार्थियों को शुद्ध पानी के लिए आस-पड़ोस के घरों पर निर्भर रहना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डीडीसी की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक
स्कूलों में शुद्ध पानी की सुविधा न मिलने से विद्यार्थी परेशान
करनदीप सिंह ने यह भी कहा कि शिक्षा विभाग को इस विषय पर ध्यान देना चाहिए और तत्काल कार्रवाई करते हुए इन विद्यालयों में जुस्को का पानी कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि बच्चों को शुद्ध पेयजल मिल सके और विद्यालयों का संचालन सुचारू रूप से हो सके.