जमशेदपुर :

कांग्रेस के प्रदेश सचिव एवं कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने कर्नाटक में कांग्रेस की प्रचंड जीत पर पर कहा कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाले मोदी जी एवं भाजपा के सपनों को कर्नाटक की जनता ने चकनाचूर किया है. तिवारी ने कहा यह जीत हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे एवं राहुल गांधी के नेतृत्व में स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के सहयोग से जनता का विश्वास जीतने में कामयाब हुए कर्नाटक की जनता धन्यवाद की पात्र है, जिन्होंने कांग्रेस को प्रचंड एवं स्पष्ट बहुमत देकर भाजपा के खरीद-फरोख्त के धंधे पर ताला लगाने का काम किया. जनता ने एक स्थाई एवं मजबूत सरकार को चुना है, जो कर्नाटक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है. तिवारी ने कहा यह जीत भारत जोड़ो यात्रा का प्रतिफल है और इससे पूरे देश में कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का हौसला बुलंद हुआ है और कर्नाटक का चुनाव परिणाम तो ट्रेलर है. अभी 2024 की पूरी फिल्म बाकी है, क्योंकि जनता ने अब भावनात्मक मुद्दों को दरकिनार कर दिया है और ज्वलंत मुद्दों महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को ध्यान में रख कर अपना मतदान किया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version