फतेह लाइव, रिपोर्टर।

वीर बाल दिवस पर साकची गुरुद्वारा में कीर्तन दरबार का आयोजन 26 दिसंबर को होगा. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. इस कीर्तन दरबार में मुख्य रुप से प्रतिपक्ष के नेता अमर बाउरी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे. वीर बाल दिवस कार्यक्रम के झारखंड में सह-संयोजक भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी इसकी तैयारियों को लेकर कई दौर की बैठक कर चुके है और इसको अंतिम रुप दे चुके है.

इस दौरान चार साहिबजादे के याद में साकची गुरुद्वारा में मंगलवार 26 दिसंबर सुबह 8 बजे से 10 बजे सुकमणि साहिब पाठ का आयोजन और 10 बजे से 11 बजे कीर्तन दरबार सजेगा. इसके बाद चार साहिबजादे की जीवनी का वर्णन किया जाएगा. इसके बाद गुरु का लंगर लगाया जाएगा.

इस दौरन साकची गुरुद्वारा प्रधान निशांन सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह जोगी, जिला के संयोजक मंजीत सिंह, सह-सयोजक नवजोत सिंह सोहेल, रॉकी सिंह और सभी गुरुद्वारा के प्रमुख लोग उपस्थित होंगे. वीर बाल दिवस के कार्यक्रम में समाज से जुड़े हर लोगों को जोड़ा गया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version