फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के कीताडीह गुरुद्वारा में गत 16 फरवरी को सिख स्त्री सत्संग सभा ने बड़े धूमधाम से शहीद बाबा दीप सिंह जी का जन्म दिहाड़ा मनाया था. इस दौरान विशेष कीर्तन दरबार सजाया गया और संगत के बीच गुरु का अटूट लंगर बरताया गया.

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पोटका विधायक संजीव सरदार, सिख नेता सरदार शैलेन्द्र सिंह और झामुमो नेता एवं चर्चित समाजसेवी डॉ अवतार सिंह संधू और भाजपा नेता नरेंद्रपाल सिंह भाटिया शामिल हुए. उन्हें सिख स्त्री सत्संग सभा की ओर से शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया.

सभी अतिथियों ने गुरुद्वारा में चल रहे धार्मिक और सामाजिक कार्यों की सरहाना की और हर संभव अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया.

इस आयोजन को सफल बनाने में सभा की प्रधान मनजीत कौर, मीत प्रधान कमलजीत कौर, सचिव दलजीत कौर रज्जी, सुखविंदर कौर, निक्की कौर, सुरजीत कौर, परमजीत कौर, गुरुद्वारा के प्रधान जगजीत सिंह गांधी, गुरमेल सिंह, रतन सिंह, रविंद्र सिंह बिल्ला, सोढ़ी सिंह आदि ने सहयोग किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version