फतेह लाइव, रिपोर्टर.

मानगो थाना क्षेत्र में कोलकाता के एक युवक के साथ मारपीट कर लूटपाट की गई. पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. घटना बुधवार सुबह लगभग 4 बजे की है.

पश्चिम बंगाल के कोलकाता निवासी मो० अनस अपने बड़े पापा के यहां आया था. बुधवार को अपने स्थानीय मित्र अयान अंसारी के बुलावे पर सेहरी खाने के लिए निकले थे. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी रोककर उन पर हमला कर दिया.

पीड़ित के अनुसार, अफराखान, अमन खान, सद्द खान, अजहर खान और अन्य आरोपियों ने पहले उसे रोका और फिर बेरहमी से पीटा. बताया जा रहा है कि लाठी-डंडों से हमला किया गया, जिससे मो० अनस को गंभीर चोटें आईं. इस हमले में उनके नाक से खून बहने लगा और आंख में भी गंभीर चोट आई.

इतना ही नहीं, हमलावरों ने उनका मोबाइल आईफोन 15 प्रो मैक्स छीन लिया, जिसका नंबर 7044577026 बताया जा रहा है. साथ ही, आरोपियों ने उनकी जेब से 4,000 रुपये नकद भी निकाल लिए. घटना के बाद अयान और उनके पिता मो० अनस को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर चोटों को देखते हुए ब्रेन सिटी स्कैन कराने की सलाह दी.

अब पीड़ित ने मानगो थाना में लिखित शिकायत दी है और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने मांग की है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उनका मोबाइल फोन व रुपये वापस दिलाए जाए. फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version