फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के परसुडीह थाना अंतर्गत सोपोडेरा निवासी कमल साहू के घर पर काम कर रहा मजदूर गणेश री चौथे तल्ले से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे घायल अवस्था में इलाज के लिए तत्काल टीएमएच पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गणेश मूल रूप से धालभूमगढ़ का रहने वाला था. वह पेंटिंग का काम करता था. जानकारी देते हुए सहकर्मी रमेश कर्मकार ने बताया कि वो गणेश और उमेश के साथ कमल साहू के घर पर पेंटिंग का काम कर रहे थे. सभी चौथे तल्ले में सेफ्टी बेल्ट लगाकर काम कर रहे थे. इसी बीच सेफ्टी बेल्ट खुलने से गणेश पड़ोसी की छत पर जा गिरा. आनन–फानन में उसे लेकर टीएमएच पहुंचे पर उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.