फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में बीते देर रात एक व्यक्ति की धारदार हथियार से वारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रायबासा फाटक के पास झार गोविंदपुर गांव निवासी लालू प्रधान की निर्मम हत्या देर रात तेजधार हथियार से काटकर कर दी गई. पुलिस ने घटना स्थल रायबासा फाटक के पास से शव बरामद किया है, जिसे कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : इंडी गठबंधन के प्रत्याशी पहुंचे सीख समाज के बीच, हुआ जोरदार स्वागत
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मिली सूचना के अनुसार लालू प्रधान का गांव के कुछ लोगों के साथ जमीन विवाद चल रहा था. आशंका जाहिर की जा रही है कि इसी विवाद के चलते उसकी हत्या कर दी गई है. फिलहाल हत्यारों का पता नहीं चल सका है. पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है. इधर हत्याकांड में स्थानीय लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जो घटना के बाद से फरार हैं. पुलिस उनके परिजनों से पूछताछ कर रही है.