जमशेदपुर.

पूर्वी सिंहभूम जिले के एसएसपी प्रभात कुमार शुक्रवार देर रात साकची थाना पहुंच गए. इस औचक दौरे में उन्होंने पुलिस कर्मियों की सक्रियता की जांच की. थाना में रात्रि ड्यूटी में पदाधिकारी एवं कर्मचारी कितने अलर्ट हैं. इस निरीक्षण का खास उद्देश्य यही था. औचक निरिक्षण के क्रम में एसएसपी ने साकची थाना के साथ साथ टीओपी का भी औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान थाना अभिलेखों की गहनता से जांच करते हुए वहां उपस्थित पदाधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक दिशा – निर्देश दिया गया. निरीक्षण के क्रम में एसएसपी को जहां खामियां मिली, उसमें सुधार का निर्देश थाना प्रभारी संजय कुमार को दिया. एसएसपी के निरिक्षण को लेकर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया. उनके जाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version