फतेह लाइव, रिपोर्टर

आज नेता जी सुभाष विश्व विद्यालय के लॉ के छात्र छात्राओं द्वारा कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन पोखारी के शिव मंदिर के समीप किया गया। छात्रों ने ग्रामीणों को बाल मजदूरी, बाल यौन उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, नशा के दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दी. साथ ही उनके कानूनी अधिकारों के बारे में भी बताया और जागरूक किया. केस ऐसे ग्रामीण हैं, जिन्हे अपने अधिकारों के बारे में पता ही नहीं है. ऐसे लोगों को सरल और सहज माध्यम से छात्रों ने कानूनी सहायता के बारे में बताया, जिससे उन्हें काफी मदद मिलेगी.

साथ ही लोगो की मदद के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निरंतर चलिए जाने वाले कैम्प के बारे में भी लोगो को बताया गया, जिसे उन्हें उनके कानूनी अधिकारो का ज्ञान हो सके। कार्यक्रम का सञ्चालन अस्सिटेंट प्रोफेसर एकता शरण और प्रसनजीत दास ने किया.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version