फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सिदगोड़ा कालू बागान में हुई मारपीट एवं फायरिंग मामले में काउंटर केस के विरोध में कालू बस्ती के भारी संख्या में पुरुष एवं महिलाएं मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंची. थोड़ी देर के बाद सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह एवं चेयरमैन सरदार शैलेंद्र सिंह अन्य पहुंच गए.

उन्होंने आक्रोशित लोगों को शांत करवाया और उनकी बात रखने के लिए एसपी मुकेश कुमार लुणायत से मिले और उन्हें बताया गया कि जिन बस्ती वालों पर केस दर्ज किया गया है. उन्होंने तो फायरिंग करने वाले को पकड़ा. जो काम पुलिस को करना चाहिए था. वह स्थानीय नागरिकों ने कर दिखाया. पुलिस को चाहिए था कि उनको शाबाशी देते, उल्टे उन पर केस दर्ज कर दिया गया.

सिटी एसपी ने सारी बातें ध्यान से सुनने के बाद उन्हें आश्वस्त किया की कोई भी केस करना सबका मौलिक अधिकार है, परंतु जांच करने के क्रम में दूध का दूध पानी का पानी कर दिया जाएगा. किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जाएगी.

उसके बाद सभी लोग पुलिस उपाधीक्षक भोला प्रसाद से मिले और उनके सामने भी अपनी बातों को रखा. उनके द्वारा भी किसी की गिरफ्तारी नहीं करने का आश्वासन दिया गया. साथ ही जांच कर सभी का नाम हटाने का आश्वासन डीएसपी ने दिया. इस मौके पर सुखविंदर सिंह राजू, ज्ञानी कुलदीप सिंह, हरजिंदर सिंह रिंकू, सुखदेव सिंह बिट्टू, बलदेव सिंह काले, मनजीत सिंह विक्की, दीपक सिंह, आकाश सिंह, दलबीर कौर, गीता कौर, शांति लोहार, गीता लोहार, गुरदीप कौर, कमलजीत कौर समेत कई अन्य लोग उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version