फतेह लाइव, रिपोर्टर.
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झामुमो (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने तीसरी और अंतिम लिस्ट जारी कर दी है. पार्टी ने जमशेदपुर लोकसभा सीट से अपने प्रत्याशी के नाम की घोषणा कर दी है. बहरागोड़ा के विधायक समीर मोहंती को जमशेदपुर से टिकट दिया गया है, बता दें कि झामुमो द्वारा इससे पहले चार लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है. लोकसभा चुनाव में कुल 14 सीटों में इंडिया गठबंधन के तहत पांच सीटें झामुमो के खाते में आई है. सात सीटें कांग्रेस तथा राजद व भाकपा माले को एक-एक सीट मिली है. जमशेदपुर के लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सह वर्तमान सांसद विद्युत वरण महतो 30 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन के पहले सुबह 11 बजे से साकची बोधी मंदिर में भाजपा की आमसभा होगी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा समेत कई दिग्गज शामिल होंगे.
इसे भी पढ़ें : Potka : प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी में शिक्षक अविभावक बैठक आयोजित
झामुमो के पहले से चार उम्मीदवार हो चुके हैं घोषित
झारखंड की चार लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा करने के बाद झामुमो द्वारा जमशेदपुर सीट से भी प्रत्याशी की घोषणा कर दी गयी. पार्टी ने समीर मोहंती के नाम पर मुहर लगा दी. झामुमो ने पिछले दिनों लोकसभा चुनाव 2024 को दूसरी सूची जारी की थी. इसमें दो लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा की गयी थी. आरक्षित लोकसभा सीट राजमहल से विजय हांसदा, वहीं सिंहभूम से जोबा मांझी को प्रत्याशी बनाया गया है. इससे पहले भी झामुमो ने दो लोकसभा सीटों दुमका व गिरिडीह पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. दुमका से नलिन सोरेन व गिरिडीह सीट से मथुरा प्रसाद महतो को प्रत्याशी बनाया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेइइ मेंस का परिणाम घोषित, शहर के गुरप्रीत सिंह 99.68 प्रतिशत अंक के साथ बने सिटी टॉपर
अपनी सातों सीटों पर कांग्रेस कर चुकी है उम्मीदवार घोषित
झारखंड मुक्ति मोर्चा अब अपनी सभी पांचों सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर चुकी. गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी कल्पना सोरेन को प्रत्याशी घोषित कर दिया. उधर, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इंडिया गठबंधन की घटक दल कांग्रेस अपनी सभी सात सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. लोहरदगा, खूंटी, हजारीबाग, रांची, गोड्डा, चतरा व धनबाद से प्रत्याशी घोषित हो चुके हैं. पार्टी ने लोहरदगा से सुखदेव भगत, खूंटी से कालीचरण मुंडा, हजारीबाग से जेपी पटेल, रांची से यशस्विनी सहाय, गोड्डा से प्रदीप यादव, चतरा से केएन त्रिपाठी व धनबाद से अनुपमा सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर का तापमान पहुंचा 44 डिग्री, टाटा जू ने जानवरों के लिए किया विशेष प्रबंध
जमशेदपुर की चार विधानसभा सीटों पर है झामुमो का कब्जा
जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र में बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी और जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा सीटें शामिल हैं. इन छह विधानसभा सीटों में से 4 पर झामुमो, एक पर कांग्रेस और एक पर निर्दलीय विधायक हैं. जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 1957 से अब तक 18 बार चुनाव हुए हैं जिसमें 6 बार बीजेपी और 11 बार दूसरे दलों ने जीत दर्ज की है. 2004 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुनील महतो और 2007 के उपचुनाव में सुमन महतो यहां से सांसद चुनी गईं. इसके बाद 2009 में बीजेपी के अर्जुन मुंडा यहां से सांसद चुने गए. 2011 में हुए उपचुनाव में झारखंड विकास मोर्चा के अजय कुमार ने इस सीट पर कब्जा जमाया. इसके बाद 2014 और 2019 के चुनावों में यहां से बीजेपी के विद्युत वरण महतो लगातार दो बार सांसद चुने गए.