फतेह लाइव, रिपोर्टर.
22 जनवरी को अयोध्या में नवनिर्मित भव्य श्रीराम मंदिर में प्रभु रामलला विराजमान होंगे। वर्षों के संघर्ष के बाद श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे भारतवर्ष में उत्साह का माहौल है। इस दिन पूरे विश्व के साथ भारत में दीपोत्सव मनाने की खास तैयारी की जा रही है। इसी को लेकर शनिवार को शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था लोक समर्पण के तत्वावधान में संस्था के अध्यक्ष ललित दास एवं सदस्यों ने बिरसानगर जोन नंबर 2 बी के स्थानीय परिवारों के बीच मिट्टी के दीपक, तेल, बाती एवं राम ध्वज भेंटकर लोगों से दीपोत्सव मनाने का आग्रह किया।
इस दौरान सभी लोगों से 22 जनवरी के दिन घरों में दीपक जलाकर एवं रामध्वज लगाकर दीपोत्सव मनाने की अपील की गई। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष ललित दास ने कहा कि 500 वर्षों के अथक संघर्ष व पूर्वजों के बलिदान के बाद अब राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है और 22 जनवरी को श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ मंदिर का उद्घाटन होगा, यह हम सबके लिए सौभाग्य का विषय है। उन्होंने बताया कि राम मंदिर उद्घाटन के दिन प्रत्येक घरों पर दीप जलाकर उत्साह के साथ दीपावली का त्यौहार मनाना है। इसके साथ ही उद्घाटन समारोह भी सामुहिक रूप से मंदिर अथवा सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ एकत्रित होकर देखनी है। ललित दास ने कहा कि प्रभु श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर लोगों में उत्साह का वातावरण है।
इस दौरान स्थानीय निवासी श्रीराम प्रसाद, बबलू गोप, विकास दास, श्यामल राहा, जितेंद्र तिवारी, दीपक सिंह समेत संस्था के संस्था के सचिव नीरज कुमार, कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल, ज्ञान सिंह चौहान, रूपेश साहू , प्रदीप दुबे, रितेश दत्ता, दीपक सिंह, अंकित अग्रवाल, अमृत सिंह, धीरज कुमार व अन्य सदस्यगण मौजूद रहे।