फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

तमिल समुदाय के यानी मद्रासी समेलनी के कार्यकारिणी पदाधिकारियों के द्वारा रेल मंत्री अश्विनी वैशनव को सांसद विधुत महतो की मौजूदगी में एक मेमोरेन्डम सौंपा गया. कहा गया कि टाटा से एलेपी जाने वाली रेल सुविधा को पुनः आरम्भ किया जाए. इस रेल के पुनः आरम्भ होने से तमिल, ओडिशा, आंध्रा सहित केरल समुदाय के लोगों एवं बेंगलूर में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को भी सुविधा मिलेगी.

रेल मंत्री ने यथाशीघ्र ट्रेन को आरम्भ करने की वचन दिया.  मेमोरेन्डम सौंपने के कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यकारिणी के पदाधिकारि श्रीराम, राजू शिवा, एम एस शिवा, नटराजन दण्ड पानी, ए आर गोपालन और ए आर कैलाश सहित अन्य सदस्यों की अहम भूमिका रही.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version