फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के गोलमुरी थाना की पुलिस ने टिनप्लेट में नशे में धूत कार सवारों द्वारा स्कूटी सवार युवक मनदीप सिंह की चाकू घोंपकर हत्या करने के मामले में फरार आरोपी बलबीर सिंह को गिरफ्तार किया है. वह दो माह से फरार था। 1 फरवरी 2025 को बलवीर सिंह, अवतार सिंह और नवदीप सिंह ने चाकू घोंपकर मनदीप सिंह की हत्या कर दी थी.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : मोदी सरकार में जाति जनगणना का निर्णय ऐतिहासिक – दिनेश
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या मामले में टिनप्लेट बनास रोड क्वार्टर सख्या एलफोर/ 29 निवासी 60 वर्षीय अवतार सिंह और उसके पुत्र नवदीप सिंह को गिरफ्तार किया था. वह गोलमुरी थाना क्षेत्र बिरसानगर जोन नंबर सात का रहने वाला है. सभी के विरुद्ध गोलमुरी थाना में ढाला रोड निवासी मंगल सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.