फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मानगो थाना क्षेत्र के जवाहरनगर रोड नंबर 15 के पास बदमाशों ने एक सब्जी विक्रेता से मारपीट कर 10 हजार रुपये छिनतई कर लिए. घटना सोमवार रात की है. वारदात के दौरान शोरगुल मचने पर स्थानीय लोगों ने भाग रहे विशाल नामक युवक को पकड़ लिया. गुस्साए लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना में घायल सब्जी विक्रेता निवास पोद्दार और बीच-बचाव करने आए उनके ससुर शिबू दत्ता को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल ले जाया गया. पीड़ित निवास पोद्दार के अनुसार, पिछले कई दिनों से नशे के आदी शिवा, विशाल और उनके कुछ साथी दुकान पर आकर रंगदारी की मांग कर रहे थे. जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने मारपीट कर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.