फतेह लाइव रिपोर्टर
एक लावारिस बुजुर्ग, सरदार कश्मीर सिंह, जिन्होंने पिछले पाँच वर्षों से अपने परिवार के इंतजार में दिन गुजारे, आखिरकार इस दुनिया को अलविदा कह गए. श्री गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो कमिटी ने उनके सम्मान में उनका अंतिम संस्कार किया. सोमवार को, गुरुद्वारा कमिटी के महासचिव जसवंत सिंह जस्सू की नेतृत्व में स्वर्णरेखा श्मशान घाट पर सिख रहत मर्यादा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस अवसर पर मानगो के कई लोग उपस्थित थे, जिन्होंने बुजुर्ग कश्मीर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : समर्पण संस्था का वार्षिक वनभोज एवं सम्मान कार्यक्रम संपन्न
मानवीय सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, गुरुद्वारा साहिब ने दिया सम्मान
सीजीपीसी के प्रधान सरदार भगवान सिंह ने बताया कि कश्मीर सिंह, जो दिव्यांग थे और लगभग 75 वर्ष के थे, पाँच वर्षों से गुरुद्वारा साहिब मानगो में आश्रय लिए हुए थे. वह अपने नित्यकर्म करने में भी असहाय थे और उनकी पूरी देखभाल मानगो निवासी हीरा सिंह ने की थी. एक दिन वे सड़क पर लावारिस हालत में मिले थे और फिर गुरुद्वारा साहिब मानगो में उनका स्वागत कर उनका पूरा ख्याल रखा गया था. सोमवार को जब कश्मीर सिंह का निधन हुआ, तब गुरुद्वारा साहिब के सभी सदस्यों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.