फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के मानगो नगर निगम समिति ने आज उलीडीह स्थित रिपीट कॉलोनी, सिद्धू कानू बस्ती के निकट विभिन्न इलाकों में संपर्क समस्या समाधान अभियान चलाया. इस दौरान जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता सुबोध श्रीवास्तव उपस्थित हुए.

समिति ने जन समस्याओं क्रमश: बिजली, पानी, सड़क, साफ सफाई, शौचालय, स्ट्रीट लाइट, बिजली के तार, बिजली के पोल इत्यादि का भौतिक अवलोकन किया. भ्रमण के दौरान पाया गया की विभिन्न स्थानों पर स्ट्रीट लाइट का अभाव है, पानी का पाईपलाइन कई क्षेत्रों तक नहीं पहुंच पाया है, नाली में जलनिकासी की समस्या है. बिजली के खंबे क्षतिग्रस्त है, तारे झूल रही है.

समीति ने सभी समस्याओं पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी से बात कर समाधान का विश्वास दिलाया. मौके पर प्रवीण सिंह, प्रेम सक्सेना, अशोक सिंह, महेंद्र सिंह, संजीव सिंह, राहुल प्रसाद, अभिजीत सेनापति, योगेंद्र साहू, रामदेव प्रसाद एवं अन्य उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version