फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल (MTMH) में आयोजित एक यादगार समारोह में सोमवार को मुख्य अतिथि इमीडिएट पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर (डिस्ट्रिक्ट 3250) रोटेरियन बिपिन चाचान ने रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर वेस्ट (RCJW) की ओर से पूरी तरह सुसज्जित कैंसर स्क्रीनिंग वैन को MTMH के निदेशक को सौंपा।
यह वैन RCJW ग्लोबल ग्रांट प्रोजेक्ट के तहत रोटरी फाउंडेशन और RSB फाउंडेशन के सहयोग से प्राप्त की गई है। इसमें नवीनतम कैंसर स्क्रीनिंग उपकरण जैसे—मैमोग्राफी मशीन, ओरल स्कैन और कोलपोस्कोप—स्थापित हैं। इसका उपयोग मौखिक, स्तन तथा गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर की जांच के लिए किया जाएगा, विशेषकर उन ग्रामीण इलाकों में जहां स्क्रीनिंग सुविधाओं की कमी है।
MTMH के साथ यह साझेदारी इस उद्देश्य से की गई है कि कैंसर से प्रभावित मरीजों का उपचार जल्द से जल्द शुरू किया जा सके। प्रशिक्षित MTMH के डॉक्टर, नर्स और रेडियोग्राफर इस स्क्रीनिंग को संचालित करेंगे। शिविरों में प्रारंभिक कार्य और जनसंपर्क RCJW द्वारा तथा टाटा स्टील फाउंडेशन, RSB फाउंडेशन और अन्य कॉरपोरेट्स के CSR प्रयासों के माध्यम से किया जाएगा।
यह परियोजना IPP रोटेरियन डॉ. अमित मुखर्जी के नेतृत्व में प्रारंभ की गई थी, और वर्तमान अध्यक्ष रोटेरियन अशोक कुमार झा द्वारा इसे सफलतापूर्वक पूरा किया गया।

