जमशेदपुर।


मानगो थाना अंतर्गत सहारा सिटी में अभिषेक मिश्रा नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है. वहीं घायल को आनन-फानन में टीएमएच अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. अभिषेक मिश्रा को एक गोली लगी है. मगर अभी तक इस बात की कोई जानकारी नहीं हो पाए कि गोली किसने चलाई. मानगो थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि सहारा सिटी में गोली चलने की सूचना मिली थी घटनास्थल पहुंचने के बाद में पता चला कि अभिषेक मिश्रा को गोली लगी है. पूरे मामले की जांच पड़ताल चल रही है. बताया जाता है कि वहां पहुंचे डिलीवरी बॉय विशु सिंह से मारपीट हो रही थी. इसी बीच ही किसी ने गोली चला दी. घटना रविवार रात की है.