फतेह लाइव, रिपोर्टर.

लौहनगरी में विभिन्न गुरुद्वारों में निष्काम सेवा से पहचान बन चुकी बिष्टुपुर की मनजीत कौर अब विदेश में सिखी धर्म का प्रचार कर रही है.
फिलहाल ग्रेट ब्रिटेन के विभिन्न सिख बहुल इलाकों के गुरुद्वारों में जाकर साप्ताहिक कीर्तन कर रही है और अप्रैल महीने में कनाडा तथा मई महीना में संयुक्त राज्य अमेरिका के विभिन्न गुरुद्वारों में जाकर कीर्तन करेंगी.

इस काम में उसे टाटा स्टील कर्मी पति सरबजीत सिंह लाली से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है.

ग्रेट ब्रिटेन के साउथहाल और लुटन नगर के गुरुद्वारों में कीर्तन कर रही हैं. मनजीत कौर पिछले 15 सालों से रामदास भट्टा गुरुद्वारा में सेवाएं दे रही हैं और आनंद कारज (विवाह संस्कार)में बतौर पहली महिला कीर्तनी होने का श्रेय उन्हें प्राप्त है.

पूछने पर सरबजीत सिंह लाली ने बताया कि वह महाराजा रणजीत सिंह के बेटे दिलीप सिंह के कब्र (समाधि स्थल) पर भी अपने श्रद्धा के फूल चढ़ाए हैं. जहां जाकर प्रत्येक व्यक्ति “राज करेगा खालसा” की अरदास करता है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version