फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर के बागबेड़ा स्थित रोड नंबर छह स्थित कृष्णापुरी में मनोकामेश्वर शिव मंदिर के स्थापना दिवस पर कई आयोजन होंगे. मंगलवार 22 अगस्त को मनोकामेश्वर शिव मंदिर की स्थापना दिवस है. इस मौके पर सुबह से ही भक्तिमय माहौल देखने को मिलेगी. शिवशक्ति समाजसेवी संस्था की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया की मंगलवार सुबह सात बजे से पुरोहितों की उपस्थिति में जलाभिषेक यात्रा मनोकामेश्वर शिव मन्दिर से बड़ौदा घाट जाएगी. इस जलाभिषेक यात्रा में हजारों शिव भक्त माताएं बहनें बुजुर्ग नौजवान बच्चे सभी शामिल होंगे सुलतानगंज और देवघर की तर्ज पर ये विशेष आयोजन किया जा रहा है.

भंडारा का होगा आयोजन

इस जलाभिषेक यात्रा में शिव परिवार की झांकी, डीजे, गाजा बाजा झांकी के अलावा घोड़ा रथ भी रहेगा. जल पात्र मंदिर कमिटी द्वारा उपलब्ध किया जाएगा और बड़ौदा घाट से जल संकलन कर मन्दिर में अर्पित की जायेगी. दोपहर बारह बजे मंदिर परिसर से सटे पूजा मैदान में विशाल भंडारे का आयोजन सुनिश्चित है. इसमें बागबेड़ा कॉलोनी के अलावे शहर भर के श्रद्धालुओं के जुटने की उम्मीद है. शिवशक्ति समाज सेवी संस्था की ओर से बताया गया की लगभग तीन हज़ार से अधिक श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद की व्यवस्था की जा रही है.

गायक सोनू दुलारुआ भजन संध्या में ज़माएंगे रंग

बताया गया की शाम 6:00 बजे महाआरती का आयोजन किया गया है. इसके उपरांत शहर के मशहूर गायक सोनू दुलारुआ का भजन संध्या कार्यकम रखा गया है. मंदिर कमिटी की ओर से शहर में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों से जुड़े लोगों, जनप्रतिनिधि, इत्यादि को सम्मानित भी किया जायेगा. आयोजन को लेकर बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही है एवं लोगों तक निमंत्रण पत्र पहुंचाएं जा रहे हैं.

 

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version