जमशेदपुर.


जुगसलाई के होटल नसीम पैलेस में नवनियुक्त झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी का अभिनंदन समारोह का आयोजन झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के महासचिव एवं प्रवक्ता फज़ल खान ने किया.
मंज़ूर अंसारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा के मैं पूरे झारखंड का दौरा कर रहा हूँ. योग्य और कर्मठ लोगों को संगठन में जिम्मेदारी दी जाएगी. कार्यक्रम में कई दूसरे दल के लोगों ने कांग्रेस का दामन थामा है. क़ासिम परवेज अपने समर्थकों के साथ फ़ज़ल ख़ान के नेतृत्व में मंज़ूर अंसारी के अध्यक्षता में आज कांग्रेस परिवार के साथ जुड़े हैं.
कार्यक्रम में प्रदेश एवं जिला के पदाधिकारी मौजूद थे. झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के महासचिव विजय ख़ान, जमशेदपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष नट्टू झा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी, झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव परविंदर सिंह, पूर्व विधायक हसन रिज़वी, 15 सूत्री के सदस्य एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रियाजुद्दीन ख़ान, सरदार गुरदीप सिंह, राँची से अख़्तर अली, रब्बानी, अल्पसंख्यक विभाग के गुलरेज अन्सारी, शाहज़ाद कुरैशी सहित कांग्रेस के काफी नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे.