फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

मारवाड़ी समाज की ओर से आज काशीडीह स्थित जिला मारवाड़ी सम्मेलन कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष संजीव सिन्हा एवं भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेता अभय सिंह का भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।

समारोह में संजीव सिन्हा एवं अभय सिंह को पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं अंगवस्त्र पहनाकर सम्मानित किया। वहीं पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष  मुकेश मित्तल एवं महासचिव प्रदीप कुमार मिश्रा ने राजस्थानी साफा पहनाकर उनका विशेष सम्मान किया।

इस अवसर पर भाजपा नेताओं ने समाज के लोगों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए महानगर के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के सहयोग से निरंतर कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई।

कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी समाज की विरासत, संस्कृति, सामाजिक योगदान एवं समाज को और अधिक सशक्त बनाने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही इस बात पर भी विचार-विमर्श हुआ कि मारवाड़ी समाज के लोग किस प्रकार सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा सकते हैं और संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सकता है।

कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष मुकेश मित्तल, प्रांतीय उपाध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, मारवाड़ी समाज काशीडीह अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। संचालन अंकुश जावनपुरिया ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन लाला मूनका ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से आकाश शाह, महेश छापोलिया, विजय कुमार गोयल, श्याम सुंदर अग्रवाल, अंकित मोदी, राजेश शर्मा, राम रतन खंडेलवाल, कैलाश केवलका, पवन अग्रवाल ‘पप्पी’, मुरारी अग्रवाल, विनीत मित्तल, रमेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल पिंटू, कैलाश गर्ग, प्रमोद अग्रवाल, सत्यनारायण केवलका, मनोज अग्रवाल सहित समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version