फतेह लाइव, रिपोर्टर.  

इस दीपावली पर जब पूरा बाजार मिलावटी मिठाइयों और असुरक्षित खाद्य पदार्थों से भरा हुआ है, वहीं मारवाड़ी समाज, काशीडीह ने समाजहित में एक अद्भुत और सराहनीय पहल की है। इस पहल का उद्देश्य है – समाज के परिवारों को शुद्ध, स्वादिष्ट और सस्ती मिठाइयाँ उपलब्ध कराना, ताकि हर घर में दीपावली की मिठास बिना किसी चिंता के घुल सके।

मारवाड़ी समाज काशीडीह के पदाधिकारियों के अनुसार, हर वर्ष दीपावली के अवसर पर बाजार में मिठाइयों की माँग बढ़ जाती है, परंतु शुद्धता की कोई गारंटी नहीं होती। इस कारण समाज के अनेक परिवार शुद्ध मिठाइयाँ खरीदने को लेकर असमंजस में रहते हैं। इसी समस्या का समाधान करते हुए इस वर्ष मारवाड़ी समाज काशीडीह ने स्वयं की देखरेख में, शुद्ध देशी घी एवं उत्तम गुणवत्ता के सूखे मेवों से तैयार मिठाइयाँ बनवाने और उन्हें किफायती दरों पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

इस योजना के अंतर्गत सभी मिठाइयाँ समाज के विश्वसनीय सदस्यों की निगरानी में तैयार की जा रही हैं, ताकि गुणवत्ता, स्वच्छता और पारदर्शिता के सभी मानक बनाए रखे जा सकें। शाखा द्वारा जारी रेट चार्ट के अनुसार दरें इस प्रकार हैं —

• काजू बर्फी (पूरा वर्क सहित): ₹750/- प्रति किलोग्राम
• दिल खुश (मेवा युक्त, शुद्ध देशी घी में): ₹550/- प्रति किलोग्राम
• लड्डू (मेवा युक्त, शुद्ध देशी घी में): ₹540/- प्रति किलोग्राम
• लड्डू गोलकीदाना (शुद्ध रिफाइन तेल में): ₹250/- प्रति किलोग्राम
• भुजिया (शुद्ध रिफाइन तेल में): ₹250/- प्रति किलोग्राम
• सुहाली (शुद्ध रिफाइन तेल में): ₹220/- प्रति किलोग्राम
• कटका नमकी (शुद्ध रिफाइन तेल में): ₹220/- प्रति किलोग्राम
• खस्ता कचौरी (शुद्ध रिफाइन तेल में): ₹150/- (10 पीस)
• राजस्थानी मठी (शुद्ध रिफाइन तेल में): ₹240/- प्रति किलोग्राम

इसके साथ ही समाज ने दीपावली गिफ्ट बॉक्स की भी आकर्षक व्यवस्था की है, जिसमें 4 पीस लड्डू, 4 पीस काजू बर्फी, 2 पीस दिल खुश, 2 पीस कचौरी, 8 पीस सुहाली और भुजिया शामिल हैं। यह गिफ्ट बॉक्स मात्र ₹250/- प्रति बॉक्स में उपलब्ध होगा, जो पारिवारिक भेंट या उपहार के रूप में एक उत्कृष्ट विकल्प है। विशेष बात ये है कि मारवाड़ी समाज काशीडीह द्वारा निर्मित मिठाई के पैकेजिंग में डिब्बे का वजन अलग से दिया जायेगा।

मारवाड़ी समाज काशीडीह के अध्यक्ष सुरेश अग्रवाल ने बताया कि यह पहल न केवल समाज के लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर की गई है, बल्कि इसका उद्देश्य “स्वदेशी भावना” और “समुदायिक सहयोग” को भी बढ़ावा देना है। इस योजना से एक सकारात्मक संदेश जाएगा कि जब समाज एकजुट होकर कार्य करता है तो हर समस्या का समाधान संभव है। मारवाड़ी समाज काशीडीह की यह पहल निस्संदेह एक प्रेरणादायी उदाहरण है, जो यह दर्शाती है कि त्यौहार केवल उत्सव नहीं, बल्कि एकता, सहयोग और सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक हैं। इस दीपावली पर समाज की यह “शुद्धता की मिठास” निश्चित रूप से हर घर में विश्वास और अपनापन लेकर आएगी।

मारवाड़ी समाज, काशीडीह द्वारा दीपावली पर्व पर शुद्ध देसी घी एवं शुद्ध बादाम तेल से बनाई जा रही सामूहिक मिठाई एवं नमकीन बनाने का कार्य आज भट्टी पूजन से किया गया। भट्टी पूजन पंडित अमित शर्मा ने करवाई, जिसमें मुख्य यजमान मारवाड़ी समाज काशीडीह के अध्यक्ष श्री सुरेश अग्रवाल थे। इस दौरान जगन्नाथ जी जैन, नरेश खंडेलवाल, सांवर जी अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण बंसल, श्याम गोयल, श्याम सुंदर अग्रवाल, पवन अग्रवाल, अंकित मोदी, संजय शर्मा, श्री कैलाश केवलका, संजय भोलिका एवं समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस योजना को अमलीजामा पहनाने में विशेष रूप से लाला मूनका, अंकुश जवानपुरिया, विमल अग्रवाल, मनोज चेतानी और आकाश शाह का योगदान रहा।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version