फतेह लाइव, रिपोर्टर. 

राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू और ऑल इंडिया सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन के पूर्वी भारत अध्यक्ष सतनाम सिंह गंभीर को टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने सरोपा देकर सम्मानित किया. सबसे पहले कीर्तनी जत्थे ने शब्द कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया. उपरांत ग्रंथी सिंह ने तीनों सिख नेताओ की चड़दीकला के लिए अरदास की.

इस दौरान अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मठारू ने अपने संबोधन में सिख अल्पसंख्यक समाज के विकास के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी संगत को दी. नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष परविंदर सिंह ने कहा कि चौबीस घंटे मेरा फ़ोन चालू रहता है. मैं समाज के लिए हमेशा उपस्थित हूँ. फेडरेशन प्रमुख सतनाम सिंह गंभीर ने कहा की समाजहित में उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.

इस दौरान टुइलाडूंगरी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सतबीर सिंह, सुखदेव सिंह मल्ली, जसवंत सिंह, जसबीर सिंह, जसवंत सिंह भोमा,  दिलबाग सिंह, गुरदीप सिंह काका, रजनीश सिंह सहित काफ़ी संख्या में संगत उपस्थित थी. धन्यवाद ज्ञापन सुखदेव सिंह मल्ली ने किया.

Share.
© 2026 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version