फतेह लाइव, रिपोर्टर.

सभंव है कि एक दिन मजदूर वर्ग के लोग हमारा काम कर लें, लेकिन हम उनके परिश्रम के स्तर तक पहुंच कर उनके संघर्ष को जी सकें, यह एक अत्यंत ही कठिन कार्य है. यह बात नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के डीन एकेडमिक्स प्रो. डॉ. दिलीप शोम ने कही. वह नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के सभागार में मजदूर दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित सांस्कृतिक सह सम्मान समारोह को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय में विभिन्न दैनंदिनी कार्यों को करने वाले सभी अनुबंधित कर्मचारियों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई. इसके पश्चात रोट्रेक्ट क्लब के स्वयंसेवकों ने पुष्पगुच्छ देकर कर्मचारियों का विधिवत रूप से स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में टेक महोत्सव का हुआ उद्घाटन

मजदूरों के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की

समारोह के अगले चरण में विद्यार्थियों ने मजदूरों के जीवन और उनके संघर्षों पर आधारित नृत्य नाटिका प्रस्तुत की. विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी कविता के माध्यम से भी मजदूरों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की. कार्यक्रम के समापन पर मजदूरों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के डीन एडमिनिस्ट्रेशन प्रो. नाजिम खान, डीन आईटी प्रो. डॉ. रंजन मिश्रा, विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के सदस्य, विश्वविद्यालय के अन्य कर्मचारी और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version