फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के कदमा हिंद क्लब मैदान में सामाजिक कार्यकर्ता सिमरन भाटिया ने एक सामाजिक संगठन की नींव रखी, जो हिंद एकता सामाजिक संस्था के नाम से चर्चित हुई. इसमें कई युवा शामिल हुए. सभी की आपसी सहमति से सिमरन भाटिया को संस्था का अध्यक्ष बनाया गया.
संस्था के गठन पर मिलन समारोह सह लिट्टी पार्टी का आयोजन किया गया था, जिसमें जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय, पोटका के विधायक संजीव सरदार,पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी, पूर्व विधायक लक्ष्मण टुडू, जिला परिषद की चेयरमैन बारी मुर्मू, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सरदार अमरप्रीत सिंह काले, झामुमो के वरिष्ठ नेता आस्तिक महतो, पूर्व सांसद सुमन महतो, भाजपा नेता धर्मेन्द प्रसाद, सतवीर सिंह सोमू, सेंट्रल सिख नौजवान सभा के प्रधान सरदार अमरीक सिंह, आगाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, झामुमो युवा नेता सन्नी सिंह, समाजसेवी शंकर रेड्डी, निखार सबलोक, कुमारेश उपाध्याय, सिख नौजवान सभा सरजामदा के प्रधान जगप्रीत सिंह जे डी, स्वीटी भाटिया, गोलपहाड़ी गुरूद्वारा के प्रधान लखविंदर सिंह, बिष्टुपुर थाना के प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर, परिवार के लाडी भाटिया, रूमी भाटिया, बिट्टू भाटिया, समेत कई लोग उपस्थित रहे.
आए सभी अतिथियों को संस्था के अध्यक्ष सिमरन भाटिया एवं सदस्यों ने अंगवस्त्र सह पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. आए अतिथियों ने संस्था के सदस्यों को बधाई सह शुभकामनाएं दी एवं कहा की भविष्य में संस्था जनहित के कार्य करे, वो हमेशा संस्था के साथ है. कार्यक्रम में नीलसन विलियम ने अपने साथियों के साथ मनमोहक गीतों की प्रस्तुति दी, जिससे अतिथि प्रसन्न हुए.