पालकी साहिब के फूलों की सजावट की सेवा की

फतेह लाइव, रिपोर्टर.

पश्चिम बंगाल के चन्द्रकोणा टाऊन स्थित गुरूद्वारा साहिब नानकसर में गुरु नानक देव जी महाराज जी के प्रकाश पर्व को समर्पित नगर कीर्तन शनिवार दोपहर 2 बजे गुरूद्वारा साहिब से अरदास उपरांत आरंभ हुआ. यह नगर भ्रमण कर संध्या 6 बजे समाप्त हुआ. आगाज़ संस्था के सदस्य भी आज नगर कीर्तन में शामिल हुए. संस्था के सदस्य सह संत कुटिया गुरूद्वारा साहिब के नौजवान सभा के सदस्य सरदार मलविंदर सिंह एवं आगाज़ के सदस्यों ने पालकी साहिब के फूलों की सजावट की सेवा की.

गुरूद्वारा कमिटी द्वारा आगाज़ के संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, मलविंदर सिंह, सिमरन भाटिया, बारीडीह नौजवान सभा के प्रधान सरदार जगजीत सिंह जग्गी को सिरोपा देकर सम्मानित किया गया. संस्था के सदस्यों में मुख्य रूप से संस्थापक अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, मलविंदर सिंह, सिमरन भाटिया,अभय महंती, रोहित कुमार, बाबा बंदा सिंह गतका जमशेदपुर के सदस्य सरदार गुरप्रीत सिंह प्रिंस, सतपाल सिंह, गुरुकरण सिंह, अवतार सिंह, जगजीत सिंह गोलू भी शामिल हुए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version