फतेह लाइव, रिपोर्टर.

ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर गुरुवार को सोनारी थाना शांति समिति के सदस्य और सोनारी थाना के पदाधिकारी ने मिलकर सोनारी एयरपोर्ट, टाटा क्लब चौक, सर्किट हाउस, भूतनाथ मंदिर चौक और मरीन ड्राइव, डोबो पुल में सुबह से मौजूद रहकर ईद मिलादुन्नबी के जुलूस को बहुत ही शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराया। सोनारी थाना के प्रशासनिक अधिकारी और शांति समिति के सदस्यों ने मिलकर ट्रैफिक नियमों को मध्य नजर रखते हुए रश ड्राइविंग, ओवर स्पीड ड्राइविंग और शोर मचाते हुये ड्राइविंग पर पुरी तरह से सोनारी के तीनों क्षेत्र में अंकुश लगाए हुए थे. जिस चलते सोनारी क्षेत्र में जुलूस कॉफी शांति पूर्वक तरीके से संपन्न हुआ. सोनारी शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू और सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत ने खुद आकर तीनों क्षेत्र में मौजूद शांति समिति के सभी सदस्यों का अभिनंदन और आभार प्रकट किया।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version