फतेह लाइव, रिपोर्टर

कोवाली थाना क्षेत्र के हेंसड़ा पंचायत अंतर्गत जुड़ीपहाड़ी गांव के सोनापोस टोला में शुक्रवार को मानसिक रूप से बीमार बताए जा रहे शिवचरण गोप (45) ने अपनी पत्नी पर चापड़ से जानलेवा हमला कर स्वयं फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली. घटना शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे की है, जब शिवचरण ने घर के एक ही कमरे में सो रही पत्नी उर्मिला गोप के सिर पर अचानक चापड़ से हमला कर दिया. हमले के समय दोनों का पुत्र लालु भी कमरे में ही मौजूद था. मां की चीख सुनकर लालु की नींद खुली और उसने शोर मचाकर ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. ग्रामीणों की मदद से लालु ने तुरंत मां को हल्दीपोखर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें एमजीएम अस्पताल जमशेदपुर लाया गया. वहां गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उर्मिला को रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया.

इसे भी पढ़ें Adityapur : झारखंड की बेटी आघ्या सिंह का सम्मान, NDA में पहले प्रयास में प्राप्त की सफलता

पत्नी पर हमला करने के बाद शिवचरण दूसरे कमरे में गया, अंदर से दरवाजा बंद किया और खपड़ैल घर के लकड़ी के पिलर से गमछे का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही कोवाली थाना के सब इंस्पेक्टर सिदो मुर्मू दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने शिवचरण के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर भेज दिया है. घटना के बाद गांव में दहशत और शोक का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि शिवचरण पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था, लेकिन इस तरह की घटना की किसी को कल्पना नहीं थी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version