फतेह लाइव, रिपोर्टर

एमजीएम अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब डेविड का शव उसके परिजन ले जाने लगे. डेविड की मौत कल मेडिसिन भवन के छज्जा गिरने से दबने के कारण हुई थी. सफाई कर्मचारियों का कहना था कि वे पिछले 10 वर्षों से डेविड की सेवा करते आ रहे थे. डेविड चलने फिरने में असमर्थ था और उसकी देखभाल सफाई कर्मचारियों ने निस्वार्थ भाव से की. कर्मचारियों का आरोप था कि डेविड के परिवार के लोग उसे देखने तक नहीं आए. अब जब डेविड की मौत हो गई और सरकार की ओर से मुआवजा देने की बात कही गई, तो रविवार को उसके परिजन शव लेने अस्पताल पहुंचे.

इसे भी पढ़ें : Giridih : कांग्रेस द्वारा रांची में होने वाले संविधान बचाओ रैली को लेकर गिरिडीह में जोर-शोर से तैयारी

सफाई कर्मचारियों का कहना- हम ही करेंगे डेविड का अंतिम संस्कार

सफाई कर्मचारियों ने स्पष्ट किया कि उन्हें मुआवजे की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन शव को परिवार को नहीं देंगे. उनका कहना था कि 10 साल तक डेविड की देखभाल करने के बाद अब उसका अंतिम संस्कार भी वे ही करेंगे. कर्मचारियों का यह भी कहना था कि डेविड के परिवार की ओर से कोई समर्थन नहीं मिलने के कारण वे अब अपने परिवार के सदस्य की तरह उसका अंतिम संस्कार करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version