फतेह लाइव, रिपोर्टर.

षष्ठम् झारखण्ड विधान सभा के द्वितीय (बजट) सत्र के शून्यकाल के दौरान जुगशालाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपनी बात रखते हुए कहा की जुगसलाई विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत पटमदा अंचल के कांकीडीह महुलतल से कुमीर होते हुए बनकुचिया मोड़, बनडीह मोड़, कांकू, दांदूडीह होते हुए पश्चिम बंगाल सीमा तक सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. उक्त क्षेत्र खनन् एरिया होने एवं बहुत संख्या में केशर मशीन होने के कारण उक्त सड़क में बड़े-बड़े हाइवा एवं बड़ी ट्रकों का आवागमन हमेशा रहता है, परिणाम-स्वरूप सड़क की स्थिति कुछ ही दिनों में खराब हो जाती है.

उक्त पथ का निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग से नहीं करते हुए पथ निर्माण विभाग से होने से सड़क काफी मजबूत होगी.

अतः मैं आसन के माध्यम उल्लेखित सड़क का निर्माण ग्रामीण कार्य विभाग से स्थानांतरित कर पथ निर्माण विभाग से कराने हेतु सरकार से माँग करता हूँ.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version