चड़क पूजा के प्रति लोगों की श्रद्धा व आस्था बेहद गहरी है : मंगल कालिंदी

Jamshedpur.
जुगसलाई विधानसभा के जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत टुपूडांग में श्री श्री शिव मंदिर निर्माण कमिटी द्वारा आयोजित चड़क पूजा एवं उडा भोकता में शामिल हुए जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी और पूजा अर्चना कर क्षेत्रवासियों के लिये सुख समृद्धि की कामना की. कमिटी के सदस्य द्वारा विधायक को पुष्पगुछ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. मौके पर विधायक ने कहा कि चड़क पूजा के प्रति लोगों की श्रद्धा व आस्था बेहद गहरी है और ये परंपरा वर्षों से चली आ रही है.


वही दूसरी और जमशेदपुर प्रखंड के अंतर्गत टुपूडांग में वीर शहिद गुबाग, चमरू कमिटी, टुपूडांग एवं जुनियर स्पोर्टिंग, तुपूडांग की ओर से चड़क पूजा मेला में गुड, चना, एवं सरबत का वितरण किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए विधायक. कमिटी के सदस्य द्वारा विधायक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया.
मौके पर पुर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह, जसकनडीह मुखिया संजू भुमिज, पूर्व मुखिया भीम सेन भुमिज, जसकण्डीह उप प्रमुख शिव कुमार हासदा, टुपूडांग ग्राम प्राधान अजित भुमिज, जसकनडीह ग्राम प्राधान राम किशन समद, सदक़ डांग सदस्य जीतू बोदरा, लोगदा भुमिज, दिनेश भुमिज, निरंजन महतो एवं ग्रामीण उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version