• जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा में विकास को मिलेगी नई गति
  • सीतारामडेरा, गोलमुरी एवं बर्मामाइंस क्षेत्रों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार हेतु विधायक निधि से योजनाओं को मिली स्वीकृति

फतेह लाइव, रिपोर्टर

रविवार को जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र की विधायक पूर्णिमा साहू ने सीतारामडेरा, गोलमुरी और बर्मामाइंस मंडलों में विधायक निधि से स्वीकृत पाँच प्रमुख विकास योजनाओं का विधिवत शिलान्यास किया. इन योजनाओं में सड़कों और नालियों के निर्माण से लेकर सीवरेज लाइन के पुनर्निर्माण तक की व्यवस्था की गई है. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, गोलमुरी मंडल अध्यक्ष पप्पू उपाध्याय, बर्मामाइंस मंडल अध्यक्ष सूरज सिंह, और स्थानीय जनता एवं कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति रही.

इसे भी पढ़ें Patna : तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब में भाजपा नेता रवि शंकर तिवारी को किया गया सम्मानित

विधायक निधि से स्वीकृत योजनाओं से मजबूत होगा बुनियादी ढांचा

शिलान्यास की गई योजनाओं में शामिल हैं – इन्द्रानगर, भालूबासा काली मंदिर के पास सड़क और नाली निर्माण (₹5.35 लाख), निर्मल नगर बस्ती में सीवरेज लाइन पुनर्निर्माण (₹2.51 लाख), गोलमुरी बाजार लाइन नं. 2 में पेवर्स ब्लॉक सड़क निर्माण (₹3.38 लाख), मनीफीट उड़िया बस्ती में नाली निर्माण (₹1.02 लाख), और भक्तिनगर, बर्मामाइंस में नाली निर्माण (₹4.66 लाख). विधायक ने कहा कि ये सभी योजनाएं क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का समाधान करेंगी और नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएँगी.

इसे भी पढ़ें :  Patna : भोजपुरी गायिका निशा उपाध्याय के जन्मदिन समारोह में जुटे सितारे, रवि शंकर तिवारी ने किया सम्मानित

विकास कार्यों की बदौलत सुधरेंगे स्थानीय बस्तियों के हालात

विधायक पूर्णिमा साहू ने यह भी बताया कि सोमवार को वे बारीडीह मंडल में दो नई योजनाओं का शिलान्यास करेंगी, जिसमें टिनप्लेट, 10 नंबर बस्ती में मुखी समाज के पूजा स्थल का जीर्णोद्धार (₹1.59 लाख) और बारीडीह बस्ती, लोहिया पथ में नाली निर्माण (₹3.19 लाख) शामिल हैं. कार्यक्रम में अशोक सामंत, बंटी अग्रवाल, सीनू राव, राजेश सिंह पप्पू, दशमी पूर्ति, हेमा देवी, करफुरा सुंडी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय नेता मौजूद थे. विधायक ने दोहराया कि उनका उद्देश्य हर बस्ती तक विकास की रोशनी पहुंचाना है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version